Devin AI: आपको जानकारी के लिए बता दे डेविन AI जो एक एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है,जो मिनटों में बड़े ही आसानी से कोडिंग कर सकता है, और किसी App को डेवलप भी कर सकता है और जितने सारे काम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते हैं वो सारे काम डेविन AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी कर सकता है।
कुछ दिनों पहले दावा किया जा रहा था कि AI मानवों की जगह नहीं ले सकता है, बल्कि AI के आने से काम करने का तरीका ही बदल जाएगा, पर अब ऐसा लगता है कि AI मानवों की जगह ले रहा है। हम इसलिए यह कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में हमने AI टीचर से लेकर AI मॉडल तक को देखा है और अब AI सॉफ़्टवेयर इंजीनियर भी लॉन्च हो गया है।
हल ही में हमने एक AI टीचर से लेकर AI मॉडल तक को देखा है,और अब AI सॉफ़्टवेयर इंजीनियर भी लॉन्च हो गया है। हम बात करने जा रहे है डेविन AI की जो एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है, और वह मिनटों में कोडिंग कर सकता है, किसी एप को भी बड़े ही आसानी से मिनटों में डेवलप कर सकता है और जितने सारे काम एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर कर सकते हैं वह सारे काम भी एक देविन सॉफ़्टवेयर इंजीनियर भी कर सकता है।
Devin AI क्या है और इसे किसने बनाया
Devin AI को कॉग्निशन लैब्स ने बनाया है जो कि एक एआई स्टार्टअप है। कंपनी का कहना है कि देविन ने इंजीनियरिंग का प्रैक्टिकल इंटरव्यू भी पास किया है और इसके अलावा देविन ने कई एआई कंपनियों के रियल इंटरव्यू भी पास किए हैं। देविन एक डेवलपर लेकर एक ब्राउजर तक है।
Devin किसी वेबसाइट को बहुत जल्दी तैयार कर सकता है, किसी एप को मिनटों में डेवलप भी कर सकता है और किसी साइट के Error को भी दूर कर सकता है और खुद से ही किसी एआई टूल को भी डेवलप कर सकता है। इसके अलावा यह किसी एआई टूल को ट्रेनिंग भी दे सकता है।
देविन में एक इनबिल्ट कोड एडिटर लगा हुआ है जिसमें यह एआई टूल कोड लिखता है। यह एआई इंजीनियर सॉफ़्टवेयर से जुड़े किसी भी कठिन काम को कर सकता है।
कंपनी का दावा है कि डेविन हैंड टू हैंड एन्क्रिप्शन के साथ किसी एप को डिज़ाइन कर सकता है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक किसी भी साइट के Bug को भी फिक्स कर सकता है, हालांकि अभी तक आप लोग डेविन AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर का उपयोग नहीं कर सकते और न ही इसका परीक्षण कर सकते हैं, क्योंकि यह अभी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है।