Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala: फिलहाल सागर दी वोटी लेंदी इंडिका चला’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है, हर कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस गाने पर फेमस होने के लिए अपनी वीडियो बना रहा है। ‘सागर दी वोटी’गाने को आवाज देने वाले सिंगर सतनाम सागर इन दिनों काफी चर्चा में है, इस शानदार गाने पर अब तक सोशल मीडिया बहुत सारी रील्स बन चुकी हैं और लोग इस गाने (चेती दे ड्राइवरी सिखा वायरल सॉन्ग) को बाहत पसंद कर रहे हैं।
Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala
हाल ही में इस सॉन्ग को गाने वाले सिंगर सतनाम सागर और शरणजीत शम्मी ने कैमरे के सामने आकर पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा किया, साथ ही सतनाम सागर और शरणजीत शम्मी ने इस सांग को सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. हर पंजाबी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस सांग पर वायरल होने के लिए अपनी रील्स भी बना रहे है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि ‘चेती दे ड्राइवरी’ सिखा सॉन्ग (Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala Viral सॉन्ग) साल 2005 में रिलीज हुआ था. रिलीज होने के 17 साल बाद यह गाना अब फिर से वायरल हो रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर सतनाम सागर और शरणजीत शम्मी का ‘सागर दी वोटी’ वायरल सांग बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस सॉन्ग पर वीडियो बना रहे हैं. अब इस सांग पर कई पंजाबी सिंगर भी वीडियो बनाते दिखाई दे रहे है।
Nimrat Khaira
निम्रत खैरा ने भी ‘सागर दी वोटी’ गीत पर रील बनाई है, जो खूब वायरल हो रही है. उनके इस वीडियो को 22 Millions लोग देख चुके हैं और 1.5 Millions लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में निम्मो मारुति 800 कार चलाते हुए दिखाई दे रही हैं।
Mankirat Aulakh
मनकीरत औलख मसूर सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह सागर की पत्नी को जवाब देते हुए और उन्हें ड्राइविंग सिखाते दिखाई दे रही हैं।
Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala गाने की कहानी
‘Sagar Di Vohti ‘ गाने की कहानी के बारे बताते हुए सतनाम सागर ने कहा कि जब उन्होंने नई कार चलानी सीखी तो वह जालंधर जा रहे थे। इसी के चलते उन्होंने कब रेड लाइट पार कर दी पता नहीं चला। थोड़ा आगे जाने पर पुलिस चौकी पर उन्हें घेर लिया गया और जब उनसे पूछा गया कि वह रेड लाइट पर क्यों नहीं रुके तो उन्होंने कहा, ” मुझे इन लाइटों के बारे में जायदा जानकारी नहीं।” मुझे नहीं पता कि कब आगे जाना है और कब रुकना है।
इस पर जब उनसे तैनात पुलिस अफसरों ने पूछा कि फिर आप गाड़ी कैसे चलाते है ? तो इस पर सतनाम ने जवाब देते हुए कहा कि जब लोग चलते है तो मैं भी चल पड़ता हूं, जब वह रुकते है तो मैं भी रुक जाता हूं। इसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना ड्राईविंग करते समय लागू होने वाले कायदे-कानूनों के बारे लोगों को जागरूक करने और उन्हें जानकारी देने के लिए सॉन्ग लिखा जाए। इस घटना के बाद उन्होंने Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala सांग लिखा और गाया, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया, आज फिर से ये गीत बच्चे-बच्चे की जुबान पर छाया हुआ है।