Realme P1 Pro 5G Specifications: रियलमी कंपनी भारत में एक नया स्मार्टफोन सीरीज लाने वाली है, जिसका नाम Realme P1 Pro 5G है। कंपनी ने बताया है कि इस सीरीज में दो मोबाइल फोन लॉन्च होंगे – Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G। इनमें से रियलमी पी1 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही गीकबेंच पर लिस्ट हो गई हैं।
Realme P1 Pro 5G Specifications
इस रियलमी मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट लगाया जाएगा जो प्रोसेसिंग के लिए होगा। फोन में 3D VC Cooling System भी होगा जो हिट होने से रोकेगा। इस मोबाइल में पंच-होल स्टाइल की Curved AMOLED Display होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM Dimming का समर्थन करेगी। रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन को 45W SUPERVOOC Charge तकनीक से तेजी से चार्ज किया जाएगा। रियलमी P1 Pro 5G IP65 Rating के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।
Realme P1 Pro 5G Price In India
आपको जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने अपना नया फोन को लेकर खुलासा किया है कि रियलमी पी1 प्रो 5जी फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रहने वाली है । इसका मतलब है कि मार्केट में realme P1 Pro 5G को बजट कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा।
Realme P1 Pro 5G गीकबेंच फुल डिटेल्स
चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच की यह लिस्टिंग कल, अर्थात 11 अप्रैल 2024 को, हुई है। Realme RMX3844 मॉडल नंबर के साथ रियलमी पी1 प्रो 5जी को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह रियलमी मोबाइल Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर लॉन्च होगा और फोन को 8GB RAM के साथ सर्टिफाइड किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन 4 1.80Ghz + 4 2.21Ghz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। गीकबेंच पर फोन को Android 14 ओएस से लैस दिखाया गया है। बेंचमार्क स्कोर के अनुसार, इसे सिंगल-कोर में 929 और मल्टी-कोर में 2680 स्कोर प्राप्त हुआ है।