AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

Huawei Nova Y62 Launch Date in India:मिड बजट रेंज के साथ जल्द आएंगे ये दो स्मार्टफोन जाने फुल डिटेल

हुवावे कंपनी ने हाल ही में Huawei Nova Y62 और Huawei Nova Y62 Plus स्मार्टफोन को साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया है, और अब इन दोनों स्मार्टफोन को शीघ्र ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स को कम कीमतों में उपलब्ध कराया गया है और इनमें बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स की जानकारी दी है, Huawei Nova Y62 और Huawei Nova Y62 Plus स्पेसिफिकेशन डिटेल्स नीचे दी गई हैं।

Huawei Nova Y62 & Huawei Nova Y62 Plus Specifications

हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है, ये दोनों स्मार्टफोन सेफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन्स में आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ Octa core 2.2GHz का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जो यूजर को काफी शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है।

ComponentsFeatures
Rear Camera50MP+2MP
Front Camera5MP
Display6.52 Inch HD+ Display
Screen Resolution720 x 1600 Pixel
RAM8 GB
Storage128 GB
ProcessorOcta Core 2.2GHz
Battery5000mAh Battery 
Charger22.5 watt
ColorMidnight Black, Cyfer Blue
Connectivity5G Supported, 4G, 3G
Operating SystemAndroid 12
Finger PrintSide on Screen
SimDual Neno SIM

Camera: अगर इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो, दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के पीछे के कैमरे में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस शामिल है।

Display: हुवावे नोवा Y62 और हुवावे नोवा Y62 प्लस दोनों स्मार्टफोन्स में 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले शामिल है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है, और इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर 2.2गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया है।

Battery: दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी और 22.5वॉट का फ़ास्ट चार्जर समर्थन किया गया है, जो स्मार्टफोन को लॉन्ग बैटरी बैकअप का सपोर्ट करता है।

Storages: Y62 स्मार्टफोन में डेटा स्टोरेज के लिए 4GB RAM दी गई है, जबकि Y62 Plus वेरिएंट वाले स्मार्टफोन में 8GB RAM शामिल की गई है। इसके साथ ही, दोनों में 128GB स्टोरेज उपलब्ध है, जिससे आपको स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है।

 Processor: इस फ़ोन में लेटेस्ट Versions का दमदार प्रोसेसर उपलब्ध किया है, जिसमें आपको Octa Core 2.2GHz 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 12 पर कार्य करता है।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट से आपको Huawei Nova Y62 Launch Date in India की सारी जानकारी हो गयी होगी, अगर ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Social Media पर Share मत भूलिएगा ! ऐसे ओर अच्छे टेक्नोलॉजी Related के ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारा हमारे साथ Tejtime24.com पर जुड़े रहिए।

यदि आपका इस आर्टिकल से लेकर कोई प्रश्न या feedback है, तो कृपया नीचे Comment करके बताएं। मुझे उनका जवाब देने में बहुत ही खुशी होगी। 

ऐसी और भी Smartphones की जानकारी सबसे पहले जांनने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प चैनल को जरूर Join करें।

धन्यवाद ।