Realme Narzo 60 Pro: दोस्तों, यदि आप भी बजट में एक नया और बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिसे आप काफी प्राइस में प्राप्त कर सकते हैं और जिसमें बेहतरीन फीचर्स भी शामिल हैं। Realme ने अपने सभी मोबाइल्स पर भारी छूट दी है, जिसमेंअच्छे कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर वाले फोन को कस्टमर के लिए सस्ते में उपलब्ध कराकर वह आकर्षित कर रही है।
नये साल के आगमन में अभी कुछ दिन बाकी हैं, और सभी मोबाइल कंपनियाँ चाहती हैं कि उनके सभी मोबाइल्स की बिक्री बढ़े। इसके लिए, वे अपने सभी मोबाइल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर आती हैं और अच्छे कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन फीचर के साथ मोबाइल को किफायती कीमत पर ग्राहकों के पास पहुंचाती हैं, ताकि उनकी बाजार में मांग बनी रहे।
Realme Narzo 60 Pro
Realme का यह स्मार्टफोन वाकई में शानदार है और इसमें आपको अनेक बेहतरीन और दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की डिजाइनिंग भी काफी अच्छे से की गई है,और इस बेहतरीन फोन में आपको बहुत सारे अच्छे-अच्छे कलर देखने को मिल जाते हैं। इसलिए यह फोन अब अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, और इस पर भारी डिस्काउंट दिया गया है। यदि आप आज या जल्दी ही फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस फोन पर 3000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट मिलेगा।
आइए, हम इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि इस फोन में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत क्या होगी। इसलिए, आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप सभी जानकारी से अवगत हो सकें।
Realme Narzo 60 Pro Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Thickness | 8.7 mm |
Weight | 191 g |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display | 6.7-inch, AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2412 pixels |
Pixel Density | 405 ppi |
Display Characteristics | Curved, HDR10+, 950nits, 1260Hz Instant Touch Sampling, Contrast Ratio: 5000000:1, 2160Hz PWM Dimming |
Glass | 0.65mm Double-Reinforced Glass |
Refresh Rate | 120 Hz |
Touch Sampling Rate | 360 Hz |
Front Camera | 16 MP |
Rear Camera | 100 MP + 2 MP Dual |
Video Recording (Rear Camera) | 4K @ 30 fps UHD |
Processor | Mediatek Dimensity 7050 Chipset, 2.6 GHz, Octa Core |
RAM | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Internal Memory | 128 GB |
Memory Card Slot | Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE; Bluetooth v5.2, WiFi; USB-C v2.0 |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging Speed | 67W SUPERVOOC Charge |
Realme Narzo 60 Pro Display
Display:- इस बेहतरीन फोन में आपको 6.7 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इस फोन के डिस्प्ले में आपको 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट भी मिल है। अगर इसके टच स्पीड की बात करें तो 360 हार्ट के बराबर होती है है, यह फोन चलाने में बहुत ही ज्यादा स्मूथ चलता है।
Realme Narzo 60 Pro Processor
Processor:- इस फोन के अंदर आपको बहुत ही दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की गेमिंग फोन के लिए उसे होता है। इस बेहतरीन फोन में आपको Mediatek Dimensity 7050 Chipset, 2.6 GHz, Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
Realme Narzo 60 Pro Storages
Storages:- इस फोन में आपको 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM और128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है इसके साथ ही इस फोन में इंटरनल स्पीड भी बहुत ज्यादा अच्छी होती है। आप इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाकर 1tb तक भी कर सकते हैं
Realme Narzo 60 Pro Camera
Camera:- इस फोन में आपको 100 MP का लेंस कैमरा देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको 2 MP का सेकेंडरी कैमरा मिल जाता है। इस दमदार फोन के सेकेंडरी कैमरे में आपको पोर्ट्रेट का भी ऑप्शन दिया जाता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जाता है।
Realme Narzo 60 Pro Battery
Battery:- रियलमी के इस शानदार फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है इसके साथ ही इस दमदार फोन को चार्ज करने के लिए आपको 67W SUPERVOOC का फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिल जाती हैं।
Realme Narzo 60 Pro Price
अगर बात की जाए रियलमी फोन की कीमत की तो यह फोन आपको ₹ 26,999 में मिल जाता है हालांकि इस फोन पर अमेजॉन की तरफ से भारी डिस्काउंट चल रहा है। तो आप इस फोन को अभी 23,999 में खरीद सकते हैं या नहीं कि अगर आप आज इस फोन को खरीदने हैं तो आप अपने ₹3000 बचा सकते हैं।
सारांश
अगर आपको रियलमी का यह बेहतरीन फोन को लेना चाहते है तो आप अमेजॉन पर जाकर इसको ले सकते सकते हैं हमने आपको रियलमी फोन के बारे में यह जानकारी रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से निकाल कर एकत्रित की उसके बाद हम इस जानकारी को आपके साथ Share कर रहे हैं आप इस फोन को अमेजॉन फ्लिपकार्ट या रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।