AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

Crepdog Crew Story: सोशल मीडिया पर सिर्फ जूते बेचकर बना डाली इस लड़के ने100 करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Crepdog Crew Story: हमारे देश भारत में रोज़ नए स्टार्टअप बनते रहते हैं, जिससे हमारे देश में स्टार्टअप्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आजकल भारतीय युवा अपने करियर की शुरुआत अपने ही Startup से करना चाहते हैं।

इसका कारण यह भी है कि हर दिन किसी न किसी Startup की सफलता की कहानी सामने आती रहती है, और इसी के कारण हम आज एक नए स्टार्टअप की सफलता की कहानी आपके सामने लेकर आये हैं। इस कहानी में कुछ युवा लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम की सहायता से एक 100 करोड़ की कंपनी को बना डाला है।

यहां हम बात करने जा रहे है Crepdog Crew Story की जो एक Clothing & E-Commerce Startup है जिसे साल 2019 में कॉलेज में पढ़ रहे 3 दोस्तों, अंचित कपिलभरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार  ने एक Instagram पेज पर शुरू किया था। आइए, Crepdog Crew Story के बारे में सारी जानकारी पढ़ते हैं।

Crepdog Crew Story
_____ Crepdog Crew Story

Instagram पर बिज़नेस शुरू किया था: Crepdog Crew Story

2019 की साल में जब अंचित, भरत, और शौर्य साथ में बैठे थे, उनके मन में एक बिजनेस आइडिया आया जिसके बाद तीनों ने समझ-बूझ कर Crepdog Crew  की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने Premium Sneakers और Streetwears का व्यापार शुरू किया।

Crepdog Crew की शुरुआत के लिए, तीनों ने इस ब्रांड के नाम से एक Instagram पेज बनाया, ताकि वे अपने Products को ऑनलाइन बेच सकें, क्योंकि तीनों को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स की पावर के बारे में अच्छी तरह से पता था।

https://www.instagram.com/p/CyJJmiMy-cJ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4051e6c9-e02a-4273-ba65-07239a6cc43c&img_index=1

पेज बनाने के कुछ दिनों बाद, Instagram पर Crepdog Crew पेज को अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया था, जिसके कारण उन्हें कई Sneakers और Streetwears के ऑर्डर्स मिल गए थे, और इन तीनों दोस्तों का यह व्यापार शुरुआती दिनों में ही काफी लाभकारी हो गया था।

Crepdog Crew फिजिकल स्टोर को दिल्ली में खोला

Crepdog Crew के संस्थापक अंचित कपिल और शौर्य कुमार ने जब देखा कि उन्हें Instagram पर से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, तो वे आगे बढ़कर कंपनी के संस्थापकों ने Crepdog Crew के एक फिजिकल स्टोर को खोलने का योजना बनाई, ताकि लोग उनके स्टोर में भी आकर अपने लिए प्रीमियम Sneakers और Streetwears खरीद सकें।

Crepdog Crew Store
_____ Crepdog Crew Store

इनके दिल्ली के आउटलेट पर लगभग प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपनी खरीदारी के लिए दूरदूर से आते हैं।

फिजिकल स्टोर के अच्छे response के कारण, अब Crepdog Crew के founder अपने इस व्यापार के दूसरे आउटलेट को मुंबई जैसे शहर में खोलने की योजना बना रहे हैं, ताकि दूसरे शहरों के लोग भी इनके फिजिकल स्टोर में जाकर अपनी खरीदारी कर सकें।

Crepdog Crew बन चुकी हैं करोड़ो की कंपनी

साल 2019 में शुरुआत के बाद Crepdog Crew कंपनी ने तुरंत ही एक प्रॉफिटेबल कंपनी थी, क्योंकि इसके संस्थापकों ने इस व्यापार की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram पर की थी। उन्होंने अपने बिजनेस के पहले साल में ही इंस्टाग्राम की मदद से अपने Sneakers और अन्य प्रोडक्ट्स को बेचकर करोड़ों की बिक्री कर दी थी।

इसके अलावा Crepdog Crew को स्टार्टअप निवेशकों से फंडिंग भी मिली है और यही कारण कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ से भी अधिक हो गई है।

Crepdog Crew Funding Update

मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में Crepdog Crew को कई फेमस स्टार्टअप निवेशकों जैसे Rahul Kayan, Harminder Sahni, Nikhil Mehra आदि से कंपनी के सीड राउंड में फंडिंग भी मिली है।

इस फंडिंग राउंड में कंपनी ने निवेशकों से कितना पैसा प्राप्त किया है, यह अभी तक गुप्त रखा गया है।

यह बताना भी उचित है कि Sneakers Market भारत में तेजी से बढ़ता हुआ है, और इस मार्केट में Crepdog Crew ने अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है। यह कंपनी आज 100 करोड़ वैल्यू की इसलिए बन पायी है क्योंकि इसके founder ने अपने आत्मविश्वास पर विश्वास रखा है।

Crepdog Crew Story Overview

Article TitleCrepdog Crew Story
Startup Business NameCrepdog Crew
Founderअंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार
HomeplaceMumbai, India
Crepdog Crew Revenue (FY 2023)₹100 Crore
Official WebsiteCrepdogcrew.com

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Crepdog Crew Story के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी, इस शानदार लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करियेगा ताकि उन्हें भी Crepdog Crew Story से कुछ सीखने को मिल सके। इसी प्रकार की ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए Tejtime24.com पर बने रहिए।

ऐसी और भी Sucessful Story आर्टिकल की जानकारी सबसे पहले जांनने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प चैनल को जरूर Join करें।

धन्यवाद

Read More:-