Playground AI Image Generator Free को कैसे डाउनलोड करें। प्लेग्राउंड ऐप में किसी भी इमेज में ऑब्जेक्ट को बदल या हटा सकते है |
जब से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का युग आ गया है। इस युग में अनेक नई नौकरियां जा रही उत्पन्न हो रही हैं और अनेक पुरानी नौकरियां भी समाप्त हो रही हैं। Video editing, image designing, data entry, आदि जॉब की ज़रूरत कम हो रही है। इस पोस्ट में हम Playground AI Image Generator के बारे में चर्चा करेंगे। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एप्लिकेशन Image का जेनरेट करने का काम करता है। चलिए जानते हैं Playground AI Image Generator Free को कैसे डाउनलोड करें?
Playground AI Image Generator Free
आज के समय में मार्केट में बहुत सारे AI Image Generator उपलब्ध हैं, जिनमें से कई पेड और कई फ्री भी हैं। ऐआज हम आपके लिए एक एक ऐसा ही App Playground AI Image Generator Free लेकर आये है, जिसमें आप बिना कुछ किए इमेज बनवा सकते हैं। आपको सिर्फ टेक्स्ट में प्रॉम्प्ट देना होगा। Playground Image Generator कंपनी का दावा है कि जो इमेजिनेशन आप करेंगे, उसी तरह की इमेज उपलब्ध कराएगा। आइए जानते हैं कि PlayGround AI Image Generator Free को कैसे अपने एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करें।
How to Use Playground AI Image Generator Free
Playground AI Image Generator को Free में इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google पर सर्च करना होगा “Playground AI Image Generator“, जिसका पहला लिंक ऑफिशियल साइट होगा। फर्स्ट लिंक पर क्लिक करें, वहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में साइन अप करने का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करने पर आपसे इमेल आईडी पूछी जाएगी।
अपना Email ID दर्ज करने के बाद आप इसे Free में यूज़ कर पाएंगे। जिसमे आपको बहुत सारे मॉडल दिए गए है, जिसे आप अपनी जरुरत के अनुसार Select करके अपने लिए इमेज की Quality और इनहेंस को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। हमने भी prompt के जरिये इमेज को जेनरेट करवाया है। जिसे आप यहां देख सकते हैं। हमने इस पोस्ट के लिए फीचर्स इमेज जेनरेट करवाई है,जैसे हम चाहते थे वैसा ही बनाया गया है। यह Playground AI Image Generator, Mid journey के एल्टरनेटिव के रूप में बनाया गया है।
आज की इस पोस्ट में आपको Playground AI Image Generator Free के बारे में बताया गया है,अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो Like, Share, Comment करके जरूर बताएं और इसी तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे साथ TejTime24 पर बने रहे।