AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

Redmi K70 Ultra: Xiaomi का नया स्मार्टफोन 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जर के साथ आ रहा है देखे कीमत

Redmi K70 Ultra Release Date: आप सभी जानते होंगे कि शाओमी एक चीनी स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी है, इस साल कंपनी एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च कर रही है, जिसका नाम Redmi K70 Ultra है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक सामने आयी गयी हैं,जिसके अनुसार बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी कैमरा और 5500mAh की बड़ी दमदार बैटरी दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम Redmi K70 Ultra Release Date और इसकेस्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

Redmi K70 Ultra Specification

Redmi K70 Ultra Specification
Redmi K70 Ultra Specification

इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो, यह फोन Android v14 पर आधारित होगा। इसमें MediaTek Dimension Chipset के साथ 3.25 GHz की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलने वला है। यह फोन चार कलर में उपलब्ध होगा -Black, White, Mint, और Champion Black कलर शामिल होंगे। इसके साथ ही इस फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8 जीबी रैम, 120 डब्ल्यूटी फ़ास्ट चार्जर, और 5जी कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो नीचे टेबल में दिए गये है।

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Display6.72 inch, AMOLED Screen
Resolution1440 x 3200 pixels
Pixel Density526 ppi
Brightness HDR10+,1400nits
Refresh Rate120 Hz Refresh Rate, 480 Hz Touch Sampling Rate
Display Type Punch Hole Display
Camera200 MP + 32 MP + 5 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording8K @ 24 fps UHD
Front Camera32 MP
TechnicalMediatek Dimensity 9300 Chipset
Processor3.25 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB RAM
Storage 128 GB Inbuilt Memory
Memory CardNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5500 mAh Battery
Fast charging120W
Wireless Charging44W

Redmi K70 Ultra Display

रेडमी स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ी साइज का कलर AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जायेगा, जिसमें 1440 x 3200px रेजोल्यूशन और 526ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह फोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें अधिकतम 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस और इसके साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल होगा।

Redmi K70 Ultra Battery & Charger

इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 5500mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी दिया गया है,जो कि नॉन-रिमूवेबल होगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको एक USB Type-C मॉडल और 120W का फास्ट चार्जर मिल जायेगा, इसके साथ ही इसमें आपको रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग का आप्शन भी सपोर्ट दिया गया है।

Redmi K70 Ultra Camera

Redmi K70 Ultra Camera
Redmi K70 Ultra Camera

इस प्रीमियम स्मार्टफोन के रियर कैमरे में आपको 200 MP + 32 MP + 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है ,जिसमें कंटिन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसकी हेल्प से 1080p @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड को आसानी से किया जा सकेगा।

Redmi K70 Ultra Storage

इस रेडमी फ़ोन को तेज़ी से चलाने और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा, लेकिन इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं होगा।

Redmi K70 Ultra Release Date & Price

फ़िलहाल Redmi K70 Ultra Release Date के बारे में कंपनी द्वारा कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रमुख वेबसाइट के अनुसार यह फ़ोन भारत में 27 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा, और इसकी कीमत 45 से 50 हज़ार के करीब रहेगी।