AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

Samsung का नया बजट फ़ोन जल्द लॉन्च होगा कमाल के फीचर्स के साथ कीमत देख हो जाएंगे दंग

Samsung Galaxy: यदि आप सैमसंग लवर हैं और आप सैमसंग का एक बजट 5G फ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। आज हम चर्चा करेंगे सैमसंग के आने वाले स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy M15 के बारे में। यह फ़ोन कंपनी के बजट सेगमेंट में सबसे दमदार फ़ोन होने बाला है, इसलिए आइए जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy M15 Specifications

इस फ़ोन को Samsung Exynos के पॉवरफुल 5G चिपसेट पॉवर देगा साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। यह फ़ोन Android v14 के साथ ‘आउट ऑफ़ द बॉक्स’ आएगा और इसमें एक शानदार 6000 mAH की बैटरी भी होगी। चलिए, इस फ़ोन के सभी स्पेक्स को विस्तार से जानते हैं।

ComponentSpecification
Display6.67 Inch Color PLS LCD Display 1080 x 2408px, 396ppi
Refresh Rate120Hz
Brightness900 Nits
Ram6 GB
Storage128 GB, Up to 1TB
ChipsetSamsung Exynos
FingerprintYes On Side
CPUOcta Core Processor
Custom UIOne UI Core 6
Launch DateApril 17, 2024 (Unofficial)
Rear Camera50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Front Camera16 MP Wide Angle
Battery6000 mAh
Charger25W
Weight206g
ColoursWhite, Neon, Black, Blue
ConnectivityTrue 5G Supported in India, 4G voLTE ,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass
Price₹15,990 (Expected)

Samsung Galaxy M15 Camera

Samsung Galaxy M15 Camera
Samsung Galaxy M15

इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP के वाइड एंगल, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड, और एक 2MP का डेप्थ कैमरा होगा। इसमें पैनोरामा, HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके फ्रंट कैमरा में एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होगा, जिससे आप 1080p @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Samsung Galaxy M15 Display

Samsung Galaxy M15 Display
Samsung Galaxy M15 Display

इस फ़ोन में 6.67 इंच का बड़ा Color PLS LCD स्क्रीन देखने को मिलेगा, जिसमें 1080 x 2408px रेजोल्यूशन और 396ppi का पिक्सेल डेंसिटी है। यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें अधिकतम 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस स्मूथ होता है।

Samsung Galaxy M15 Battery & Charger

इसमें 6000 mAHका बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी दिया जाता है, और इसके साथ ही एक USB Type-C मॉडल 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे फ़ोन को पूरी तरह से चार्ज होने में कम से कम 1 घंटा 20 मिनट का समय लगेगा।

Samsung Galaxy M15 Launch Date

Samsung Galaxy M15

फ़िलहाल कम्पनी द्वारा इसके लांच डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन टेक्नोलॉजी जगत में माने जाने वेबसाइट Smartprix द्वारा बताया जा रहा है, की इस फ़ोन का भारत में लॉन्च 17 अप्रैल 2024 को होगा।

Samsung Galaxy M15 Price in India

रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में दो स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे, और इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹15,990 से शुरू होगी।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट से आपको Samsung Galaxy M15 Price in India की सारी जानकारी हो गयी होगी, अगर ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Social Media पर Share मत भूलिएगा ! ऐसे ओर अच्छे टेक्नोलॉजी Related के ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारा हमारे साथ Tejtime24.com पर जुड़े रहिए।

यदि आपका इस आर्टिकल से लेकर कोई प्रश्न या feedback है, तो कृपया नीचे Comment करके बताएं। मुझे उनका जवाब देने में बहुत ही खुशी होगी। 

ऐसी और भी Smartphones की जानकारी सबसे पहले जांनने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प चैनल को जरूर Join करें।

धन्यवाद ।