AdBlocker Detected !

AdBlock Detected Icon

Dear Visitor, It Seems That You Are Using An Ad Blocker / VPN / Proxy. Please Consider Disabling It To Support Our Website And Continue Enjoying Our Content For Free.

Note : Brave Browser Is Not Supported On Our Website. Please Use A Different Browser For The Best Experience.

Once You're Done, Please Refresh The Page.

Vivo T3x 5G Price In India: Vivo T3x 5G का लॉन्च ब्रांड ने किया कंफर्म,15 हजार से भी कम होगी कीमत

Vivo T3x 5G Price In India: वीवो की T3 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च के लिए तैयार है। ब्रांड ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर नया टीजर जारी  रखते हुए नई मोबाइल के आने की डिटेल दे दी है। और  यह भी बता दिया  गया है कि फोन भारत में केबल  15,000 रुपये से कम कीमत पर नज़र  आएगा। और  यही नहीं इसमें स्नैपड्रेगन चिपसेट मिलने के बात भी कंफर्म हो चुकी है। आइए, आगे ताजा फ्लिपकार्ट लिस्टिंग की जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Vivo T3x 5G Flipcart Teaser

Vivo T3x 5G Price
__ Vivo T3x 5G Price

आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि Vivo T3x 5G फोन को कमिंग सून के साथ दर्शाया गया है। जिससे इसका लॉन्च इसी महीने कंफर्म है। फ्लिपकार्ट पर सामने आए टीजर के अनुसार डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम रहने वाली है। हालांकि लॉन्च के वक्त फोन के लिए कितने मेमोरी वैरियंट आते हैं यह अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन यह प्राइस बेस मॉडल का होने की उम्मीद है।

डिवाइस की जो इमेज सामने आई है उससे यह भी कंफर्म हो गया है कि इसमें बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल होगा। जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया जाएगा।

ब्रांड ने शेयर किया है कि Vivo T3x 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर होगा। वहीं, अभी चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं है, लेकिन यह बता दिया गया है कि इसका अंतूतू स्कोर 560k है।

Vivo T3x 5G Specification

Vivo T3x 5G Specification
__ Vivo T3x 5G Price In India

कहा गया है कि Vivo T3x 5G मोबाइल काफी पतला रखा जा सकता है। इसमें यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T3x 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है।

ओ तेरी Oppo Reno 10 5G पर मिल रहा भारी डिस्काउंट ₹2,200 में बनाए अपना, इस ट्रिक से

तगड़े बैटरी अनुभव के लिए ब्रांड Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकता है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चल पाएगी।रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फोन में ऑडियो बूस्टर सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिल सकते हैं, जिससे वॉल्यूम 300 प्रतिशत तक बढ़ने की सुविधा दी जा सकती है, फोन की और भी डिटेल्स नीचे टेबल में दी गयी है..

FEATURESPECIFICATION (EXPECTED)
OPERATING SYSTEMANDROID V14
FINGERPRINT SENSORSIDE-MOUNTED
DISPLAY6.67 INCH IPS SCREEN
RESOLUTION1080 X 2408 PIXELS
PIXEL DENSITY396 PPI
REFRESH RATE120 HZ
TOUCH SAMPLING RATE360 HZ
NOTCHWATERDROP
REAR CAMERA64 MP (MAIN) + 8 MP (ULTRA-WIDE) + 2 MP (DEPTH) TRIPLE REAR CAMERA
VIDEO RECORDING1080P @ 30 FPS FHD
FRONT CAMERA8 MP
PROCESSORMEDIATEK DIMENSITY 7020
CPUOCTA-CORE
RAM6 GB RAM + 6 GB VIRTUAL RAM
INTERNAL MEMORY128 GB
EXPANDABLE MEMORYMEMORY CARD (HYBRID), UP TO 1 TB
CONNECTIVITY4G, 5G, VOLTE
BLUETOOTHV5.3
WI-FIYES
USBUSB-C V2.0
BATTERY5000 MAH
FAST CHARGING44W

Vivo T3x 5G Display

Vivo T3x 5G फ़ोन में आपको 6.67 INCH IPS SCREEN डिस्प्ले मिलेगा, जिसका 1080 X 2408 PIXELSऔर 396 ppi का पिक्सेल डेंसिटी दिया गया है।

Vivo T3x 5G Battery

Vivo  स्मार्टफोन में आपको बहुत तगड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, इसमें आपको 6000mAh की बड़ी तगड़ी बैटरी मिलेगी , जो की नॉन रिमूवेबल होगी, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo T3x 5G Price In India

अगर बात करे Vivo T3x 5G Price In India की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 15000 की कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। स्मार्टफोन Vivo T3x 5G  अन्य 5G स्मार्टफोन की तुलना में कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर स्मार्टफोन है। जो साल 2024 के अंदर 5G कनेक्टिविटी को आपके लिए एक बेहतर विकल्प बना सकता है।

Final Word

आज की हमारे इस आर्टिकल में आपको Vivo T3x 5G Price In India और Specification सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

इसी तरह की नई-नई जानकारी रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को Join करें हम आपको रोजाना आने वाले फोन की जानकारी देते रहेंगे।