Honda Activa Electric Scooter: नमस्कार दोस्तों,आज के समय भारत में आज एक से बढ़कर एक प्रीमियम और बढ़िया परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं। जिनमे आपको तगड़ी पावर व लम्बी रेंज देखने को मिलती है। फिलहाल आज के टाइम में पूरे देश में ओला, अथेर, TVS और बजाज ने मार्किट में अपना दबदबा बना के रखा है ,और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्लिंग हो रही हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दे Honda एक जापानीज ब्रांड कंपनी है, जिनके दो पहिया वाले वाहन भारत में काफी जायदा मात्रा में बिकते हैं। Honda का एक दो पहिये वाला प्रीमियम स्कूटर है. जिसका नाम हौंडा Activa है, देश में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी बढ़िया देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है। तो चलिए Honda Activa Electric Scooter, फीचर्स रेंज और प्राइस के बारे में विस्तार से जानते है..
Honda Activa Electric Scooter Features
हौंडा के नए एल्क्ट्रिक स्कूटर में आपको Digital Meter, स्पीडोमीटर , 2 Batteries(11 kWh), Wireless फ़ोन चार्जर, LED Headlamp, Tripmeter, Odometer, Combo-Brake, Power-Brake, Storage Capacity जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। एल्क्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन काफी प्रीमियम होने वाला है.
Honda Activa Electric Scooter Range
अगर बात करे Honda Activa Electric स्कूटर की संभावित रेंज की तो 100 Km- 150 Km चार्ज की रेंज देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार बैटरी और शानदार मोटर के साथ में देखने को मिलेगा। वही अगर हम बात करे इसकी टॉप स्पीड की 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है.
Honda Activa Electric Scooter Price
Honda Activa की कीमत भारतीय मार्किट में लगभग 1.10 – 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम की उम्मीद की जा रही है, लेकिन आशा की जा रही है कि यह स्कूटर अन्य स्कूटर की तुलना में सबसे बढ़िया होने वाला है।
Honda Activa Electric Scooter Rivals
अगर बात करे इस Honda Activa Electric Scooter का भारतीय मुकाबला की तो इसका मुकाबला TVS iQube और Bajaj Chatak जैसे स्कूटरों से हो सकता है।